Posts

Showing posts from July, 2020

SACH OR JHOOTH

Image
ये सच और झूठ क्या है? ये सच और झूठ क्या है, शब्द हैं, जज़्बात, या फिर एक सच्चाई, जो सब छिपाए बैठे हैं। ये सच और झूठ का फैसला कैसे करें, कैसे कहें, ये सच है तो इसलिए हैं, और ये झूठ हैं तो ऐसे हैं। ये सच भी तो किसी के लिए झूठ होगा, और ये झूठ भी तो गलत होगा। क्या हमेशा सच बोलना सही होता हैं, या फिर हर झूठ एक छल का वारिस होता हैं। क्या सच छुपाना झूठ बोलने के बराबर होता हैं, ये किसी के भले के लिए झूठ बोलना क्या सही होता हैं? ये मुकद्दमें वाले भी तो आँखो में पट्टी लगाय बैठे हैं, ये भी तो कभी सच को झूठ मानकर, एक बेगुनाह को सज़ा-ए-मौत देते हैं। तो इनका सच भी तो गलत निकला, फिर इनकी सज़ा हैं कौन सुनाता? हम भी तो सच को झूठ और झूठ को सच बनाए बैठे हैं, इस सच और झूठ के खेल में, खुद से ही बेगाने बैठें हैं। माँ भी तो हमारे लिए कितनों से सच छुपाती हैं, तो क्या इसी की सज़ा, माँ को बूढ़ापे में मिलतीं हैं?  ये रिश्ते भी क्या हमेशा सच बोलने सें हैं चलतें, क्या सिर्फ सच छुपाने पर भी होते हैं, गिले-शिक्वे? बोलतें हैं सच कड़वा होता हैं, लेकिन क्या हर झूठ का फल मीठा ही होता है? क्या हैं ये सच और झूठ, कैसे ...

RIng

Image
The theme of this title is inspired by a poem  I read in one of my school english book and  that poem name was "Aunt jennifer's tiger" in which the post Andierre Rich called the the ring a heavy weight band of responsibilities which has been with her since a very long time. A ring is the symbol of exchanging souls but sometimes it also bounds the people in it❤. A Ring There is a ring we exchanged, When we were ready to share each other souls, I never knew that it will bound our roars. There is immense care yet there is a cage, There is so much love and trust  So how to differentiate the case. The ring was the sign of our love, so when it became the boundary for us, When we just left each other in the story of us?? Today we both are struggling at all the sides of ring, Tyring to find out what was wrong in the relationship unbringing. This is not just a ring but a symbol of us in the ship of love. Our love which was like titanic. It was insinkable yet parted aw...